16 पौवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/गंडई. गंडई थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देश पर एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना गंडई के उपनिरीक्षक दिनेश पुरेना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मंगलवार 31 जनवरी को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर एक व्यक्ति को बिक्री करने के लिये शराब ले जाते शराब भठ्ठी रोड गुल्लु ढाबा के सामने पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शकील बेग पिता वशीर बेग उम्र 19 साल निवासी ग्राम मगरकुण्ड थाना मोहगांव का रहने वाला बताया. आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब 16 पौवा कीमत 1280 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Exit mobile version