हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम खपरी सिदार में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में बिजली मिस्त्री का काम करने वाले युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पूरे गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि गांव में एक विवाह का कार्यक्रम चल रहा था वहीं एक मकान की विद्युत सप्लाई में बार-बार गड़बड़ी आ रही थी 38 वर्षीय प्रमोद कवर पिता स्व.देवकुमार बिजली मिस्त्री का काम कर अपना गुजर-बसर करता था और कनेक्शन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद शाम तकरीबन 6 बजे उसे ठीक करने के लिये बिजली के खम्बे पर चढ़ा था तभी अचानक करंट लगने से वह बिजली के पोल से सीधे नीचे जमीन पर गिर पड़ा। ऊंचाई से गिरने के कारण युवक को गंभीर चोट आयी जिससे वह बेहोश हो गया। इस घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने तत्काल उसे निजी वाहन से खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच विवेचना शुरू की गई है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक और गमगीन माहौल है। शुक्रवार को युवक का अंतिम संस्कार किया गया गांव के लोग इस घटना को लेकर बेहद दुखी हैं।

Exit mobile version