हड़ताल अवधि सहित दो माह का नहीं मिला मानदेय, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं सहायिकाओं ने कलेक्टर सी लगाई गुहार

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. मानदेय नहीं मिलने से परेशान जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को पत्र सौंपकर गुहार लगाई है. ज्ञात हो कि जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बीते जनवरी व फरवरी दो माह का मानदेय एवं हड़ताल अवधि का मानदेय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक तंगी झेल रही खैरागढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं ने जिला कलेक्टर को आवेदन देते हुये बताया है कि शासन स्तर पर जिले में दो परियोजना संचालित है जिसमें छुईखदान और खैरागढ़ परियोजना शामिल है वहीं छुईखदान परियोजना में हड़ताल अवधि का मानदेय एवं फरवरी तक का मानदेय मिल गया है.

शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने बताया कि छुईखदान में मानदेय मिला लेकिन खैरागढ़ में नहीं. एक ही जिले में अलग-अलग नियम तो नहीं होंगें. खैरागढ़ में हमेशा मानदेय आवंटन की परेशानी रहती है. समय में कभी मानदेय नहीं मिलता है. अधिकारी हमेशा आबंटन नहीं आया है बोलते हैं तो छुईखदान में कैसे आ जाता है. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें टी.ए. भी कभी नहीं मिलता. खैरागढ़ के मण्डला सेक्टर में अभी तक गैस सिलेन्डर उपलब्ध नहीं हो पाया है. पोषण ट्रैकर कार्य के लिये मोबाईल रिचार्ज भत्ता भी दिया जावें. ऑनलाईन कार्य करने के बाद भी रिचार्ज का पैसा नहीं दिया जाता है. मानदेय का नियमित भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार के मद से प्राप्त होन वाले दोनों मानदेय को एक साथ प्रतिमाह तारीख तक अनिवार्य रूप से भुगतान कराने की मांग कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने कलेक्टर से की है. गर्म भोजन, ईंधन एवं विभिन्न योजनाओं के प्रोत्साहन राशि विलंब से मिलती है जिसे हर माह उपलब्ध कराने की माँग की गई हैं. इसके साथ ही सभी भुगतान राशियों का प्रतिमाह भुगतान पत्रक प्रदाय करने की भी मांग की गई है. उक्त समस्याओं के निराकरण के लिये प्रति तीन माह में जिला स्तर में संगठन प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त परामर्श समिति की बैठक को नियमित आयोजित कराने की मांग हुई. जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा से उक्त समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार एवं निराकरण करते हुए आवश्यक निर्देश जारी करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने आवेदन दिया. इस दौरान लता तिवारी, वर्षा, साधना सहित आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता व सहायिकाएं मौजूद रही.

Exit mobile version