
जालबांधा पुलिस ने की कार्रवाई
सत्यमेव न्यूज जलबांधा। पुलिस चौकी जालबांधा ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जालबांधा में हुई लैपटॉप चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 8 अगस्त 2025 का है जब विद्यालय के प्राचार्य कपिल देव वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर स्कूल भवन में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर शासकीय और निजी मिलाकर कुल 60,900 रुपये कीमत के लैपटॉप चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश कर उसे चिन्हित किया। आरोपी कालीचरण उर्फ देवराज देवार पिता शम्भू देवार उम्र 24 वर्ष निवासी पवनतरा हाल सिकोला बस्ती मोहन नगर दुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी जालबांधा थाना खैरागढ़ में धारा 305(ई) 331(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी को 20 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे उप जेल सालौनी भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।