
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से मुलाकात कर स्कूलों में संगीत शिक्षा को अनिवार्य किए जाने की मांग रखी। कुलपति ने कहा कि संगीत और कला के संरक्षण के लिए बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही शिक्षा मिलना जरूरी है। इससे परंपरागत धरोहर सुरक्षित रहेगी और विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इस प्रस्ताव से सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि राज्य के स्कूलों में संगीत शिक्षा लागू करने की दिशा में जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।