सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की शोधार्थी सुमन साहू को डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई है. सुश्री सुमन ने विश्वविद्यालय से भुंजिया जनजाति का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक अध्ययन विषय में पीएचडी की उपाधि अर्जित की है। उन्होंने कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो.डॉ.काशीनाथ तिवारी के पर्यवेक्षण में पीएचडी का कार्य पूर्ण किया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में निवासरत भुंजिया जनजाति को विशेष जनजाति का दर्जा प्राप्त है और इस जनजाति के विकास कार्यक्रमों को लेकर केंद्र व राज्य शासन विशेष तौर पर योजनाओं का संचालन करती रही है, खासतौर पर शोधपरक कार्यों को विशेष महत्व दिया जाता रहा है. सुमन ने विशेष तौर पर भुंजिया जनजाति के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं पर बारीकी से शोध कार्य किया है. मूलतः राजनांदगांव निवासी सुमन साहू पुरातात्विक विषय (आर्कियोलॉजी) पर 2017 में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) भी उत्तीर्ण कर चुकी है. सुमन की शोध उपाधि पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों सहित शोधार्थियों व सहपाठियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.