राहगीर परेशान : सडक़ में गिट्टी डालकर डामरीकरण करना भूल गया विभाग
मामला खैरागढ़ ब्लॉक के जुरलाकला से सिरदार खपरी मार्ग का
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सालभर पहले शुरू हुये जुरलाकला से सिरदार खपरी तक सडक़ निर्माण का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है, जिम्मेदार विभाग सडक़ में गिट्टी डालकर छोड़ दिया है जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि छ: माह पहले अधूरे सडक़ निर्माण को पूर्ण करने क्षेत्रवासियों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन उसका भी कोई असर देखने को नहीं मिला. जानकारी अनुसार लोक निर्माण विभाग के द्वारा खैरागढ़ ब्लॉक के जुरलाकला से सिरदार खपरी तक सडक़ निर्माण किया जा रहा है जिसकी शुरूआत डेढ़ साल पहले की गई थी लेकिन अभी तक मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हुआ हैं. पाठकों को बता दे कि करोड़ों की लागत से बनने वाले सडक़ निर्माण में ठेकेदार के द्वारा गिट्टी डालकर छोडऩे से राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है वहीं अधूरे सडक़ निर्माण से आये दिन दुर्घटना भी होती रहती है लेकिन विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है.
सडक़ में उड़ रहा धुल का गुबार, लोग हो रहे बीमारी के शिकार
सडक़ निर्माण के लिये गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जहां वाहनों के आने जाने से गुबारे उड़ते हैं जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. सबसे अधिक दिक्कत सांस के मरीजों को होती है. फेफड़े तक पहुंचने वाले धूूल मरीजों के लिये मुसीबत बनता जा रहा है, इसके अलावा छोटे बच् चों और महिलाओं के लिये धूल मुश्किल पैदा कर रही है. वर्तमान में सडक़ में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. हालात यह है कि भीषण गर्मी में भी सडक़ में पानी नहीं डाले जाने से धूल के गुबारे के बीच रहागीरों को चलना पड़ रहा है.
सडक़ निर्माण की गुणवत्ता पर भी उठ रहा सवाल
उक्त सडक़ के निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं. सडक़ का बेस तैयार करते समय प्रत्येक परत में पानी डालकर रोलर चलाना होता है लेकिन इस सडक़ के निर्माण में न तो ठीक से पानी डाला गया और न ही रोलर चलाया गया है जिसके कारण सडक़ में बिछे गिट्टी से उड़़ते धूल के गुबार से राहगीर व ग्रामीण परेशान हैं वहीं गिट्टी उखडऩे भी लगी है जिससे दो पहिया वाहन अनियंत्रित भी हो रहा है और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और सडक़ में गिट्टी डालकर सात माह से अधूरा छोड़ दिया गया है.
अधिकारियों के द्वारा सडक़ निर्माण के बारे में सिर्फ अश्वासन दिया जाता हैं, ठीक से जानकारी नहीं दी जाती. कौन ठेकेदार है इसकी भी जानकारी नहीं हैं न ही सडक़ निर्माण से संबंधित सूचना पटल लगाया गया है.
खेम निषाद, सरपंच सिरदार खपरी
मामले को लेकर विभाग का पक्ष जानने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ललित वॉल्टर तिर्की से उनके मोबाईल नं. 6260355948 में लगातार संपर्क किया गया पर उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा.