सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त देवेन्द्र सिंह पाटले ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के समस्त छात्रावास, आश्रम अधीक्षक – अधीक्षिकाओं की विभागीय समीक्षा ली। बैठक के दौरान सहायक आयुक्त द्वारा छात्रावास – आश्रमों के बुनियादी सुविधाओं सहित अन्य प्रबंधन को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने छात्रावासी छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने संस्था के स्वच्छता व अभिलेखों के संधारण नियमित किए जाने, छात्रावास – आश्रम में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं संबंधित पंजी संधारित करने, सूचना पटल अद्यतन रखने कहा। इसके अलावा आगन्तुक पंजी का संधारण एव कन्या छात्रावासों में बिना अनुमति बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने निर्देशित किया गया। साथ ही अधीक्षक-अधीक्षिकाओं को मुख्यालय में ही निवास करने और निगरानी समिति की बैठक प्रति माह आयोजित कराने के सख्त निर्देश दिये गये।