सरस्वती यदु बनी ग्राम पंचायत पांडादाह की कार्यकारी सरपंच

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ग्राम पंचायत पांडादाह में काफी उठापटक के बाद सोमवार को वार्ड नं.10 की पंच सरस्वती यदु को सभी पंचों ने सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत पांडादाह का कार्यकारी सरपंच चुन लिया। बता दें कि हाल ही में ग्राम पंचायत पांडादाह में अविश्वास प्रस्ताव के चलते महिला सरपंच श्रीमती मनोरमा संजय यदु की कुर्सी चली गई थी जिसके बाद सोमवार को सरपंच चुनाव संपन्न कराने के लिये जनपद पंचायत से पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में सभी वार्डों के पंचगणों ने सर्वसम्मति से सरस्वती यदु के नाम पर सहमति जताते हुये उन्हें ग्राम पंचायत पांडादाह का सरपंच चुनाव किया। सर्वसम्मति से सरपंच चुने जाने के बाद सरपंच सरस्वती यदु ने पंचगणों सहित ग्रामवासियों का आभार जताते हुये कहा कि काम करने के लिये केवल 4 से 5 महीने का समय ही शेष है ऐसे में ग्रामवासियों के लिये आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित अन्य कार्य करना प्राथमिकता है। इस दौरान उपसरपंच संतोष कर्ष, पंच कादर बेग, शिव रजक, दिलिप वर्मा, सुरेश रजक, हेमपुष्पा यदु, गिरजा कौशिक, अरुण यादव, नीरज देवांगन, तृप्ति सेन, तुलसी भांडेकर, रेखा यादव, लीला सिन्हा, सुषमा रजक, सुशीला साहू, प्रेमबती कुंभकार, सचिव हेमराज वर्मा, पंचायत के कर्मचारी हरिश्चंद्र कुंभकार व नंदकुमार यदु मौजूद रहे।

Exit mobile version