सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग और जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार साखरे ने राष्ट्रीय एकता की शपथ छात्र-छात्राओं को दिलाई । प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष जे. के वैष्णव, प्रो. मनीषा नायक, प्रो. सृष्टि वर्मा, रासेयो प्रभारी यशपाल जंघेल के अलावा बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Exit mobile version