सरकार की बेरुख़ी से व्यथित एनएचएम कर्मियों ने निकाली चुनरी यात्रा

सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन खैरागढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों का 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल आंदोलन गुरुवार को 25वें दिन भी जारी रहा। लगातार संघर्ष के बावजूद सरकार की चुप्पी ने कर्मियों को निराश कर दिया है।

आंदोलन की कड़ी में जिलेभर के एनएचएम कर्मी अंबेडकर चौक से चुनरी यात्रा निकालते हुए नगर के दंतेश्वरी मंदिर पहुँचे जहाँ नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने मां दंतेश्वरी को चुनरी अर्पित कर पूजन-अर्चन किया और सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। सरकार ने वादे किए निभाए नहीं कर्मचारियों ने कहा कि आंदोलन को 25 दिन हो चुके हैं हमने हर संभव तरीके से अपनी आवाज सरकार तक पहुँचाई लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई। सरकार ने पहले जो वादे किए थे वही पूरा करने की मांग हम कर रहे हैं।

आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार की बेरुख़ी से निराश होकर आज हम मां दंतेश्वरी की शरण में आए हैं। मां ही अपने बच्चों की पीड़ा समझ सकती हैं और सरकार को सद्बुद्धि देकर उन्हें मार्ग दिखा सकती हैं।

Exit mobile version