
सरकारी हैंडपम्प का हो रहा निजी उपयोग
बिल भुगतान कर रहा ग्राम पंचायत
प्रशासन से शिकायत कर थक चुके ग्रामीण, नहीं मिल रहा न्याय
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सरकारी हैंडपम्प पर एक ग्रामीण के द्वारा बेजा कब्जा करने से ग्रामवासियों को पेजलय के लिये भटकना पड़ रहा है। इस मामले में न्याय पाने ग्रामीण कई बार प्रशासन के समक्ष शिकायत भी कर चुके हैं परंतु इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किये जाने से ग्रामीण परेशान हैं। मामला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरदाकला का है जहां गांव के वार्ड क्र.05 में खनन किये गये शासकीय हैंडपम्प और बोर पर गांव के ही व्यक्ति अभय लाल बर्मन के द्वारा बीते कई सालों से बेजा कब्जा कर लिया गया है। कब्जा करने के बाद अभय के द्वारा उक्त हैंडपम्प का पानी केवल स्वयं के उपयोग के लिये कर रहा है, ग्रामीणों को एक बूंद पानी देने को तैयार नहीं है। ऐसे में खासकर वार्डवासियों को पेयजल के लिये यहां-वहां भटकना पड़ता है। मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है परंतु कब्जाधारी व्यक्ति पर उचित कार्यवाही नहीं होने के चलते उसके हौसले बुलंद है और इधर ग्रामीण परेशान हैं। मामले में ग्रामीणों का कहना है कि अभय लाल से जब ग्रामीण पानी की मांग करते हैं तो उसके द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की जाती है तथा गाली-गलौच भी करता है। खास बात यह है कि उक्त शासकीय बोर का उपयोग तो बेजा कब्जाधारी अभय लाल कर रहा है परन्तु हर महीने आने वाले बिजली का बिल पंचायत के द्वारा भुगतान किया जा रहा है। हालांकि इस बार ग्रामीणों को आश्वासन देते हुये अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने कहा है कि हैंडपम्प का कब्जा मुक्त करने संबंधित तहसीलदार को आदेशित किया गया है ताकि ग्रामीणों को सुगमता से पेयजल की उपलब्धता हो सके परंतु सालों से चल रहे इस विवाद का जल्द समाधान हो पायेगा या नहीं, पेयजल के लिये तरस रहे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल पायेगा कि नहीं यह अब तहसीलदार पर निर्भर करता है। इस बार भी यदि सरकारी संपत्ति को निजी व्यक्ति के हाथ से छुड़ाने में प्रशासन नाकाम रहा तो ग्रामीणों का जिला प्रशासन पर से भी भरोसा उठ जायेगा।