चोरी के आरोपी को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही पुलिस
सत्यमेव न्यूज़ बाजार अतरिया. ग्राम बाजार अतरिया में 12 अक्टूबर की मध्य रात्रि हुई चोरी के आरोपी को पुलिस अब तक ढूंढने में नाकाम रही है। बता दे कि बाजार अतरिया निवासी पत्रकार सुरेश कुमार वर्मा के यहां सुने मकान में चोरी की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया था जिसकी रिपोर्ट भी लिखाई गई है परंतु लगभग सप्ताह भर से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है। बता दे कि बाजार अतरिया क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनायंे घट रही है। खासकर ठंड के मौसम में चोरी की वारदात अधिक होने लगती है। पुलिस की कार्यवाही शून्य होने के वजह से अज्ञात चोरों के हौसले आज भी बुलंद है. उक्त घटना में पुलिस चाहे तो बाजार अतरिया के विभिन्न दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल सकती है जिससे कई अहम सुराग मिल सकते हैं लेकिन पुलिस अभी तक कुछ ही दुकानों की सीसीटीवी फुटेज चेक कर पायी है. अन्य प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज का बैकअप जो 15 -20 दिन का होता है वह भी कुछ दिन बाद नहीं मिल पायेगा। ऐसे में पुलिसिया जाँच यही से खत्म हो जायेगी।
दशहरा व दीवाली के बीच होती है अधिक चोरियां
नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के बाद दशहरा से दीपावली तक चोर बेखौफ होकर रेकी कर सूने मकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उक्त चोरी की घटना से बाजार अतरिया के व्यापारियों में भी दहशत बनी हुई है। क्षेत्र में लगातार कई दुकानों के ताले टूटे हैं जिसके अपराधी आज भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। एक ओर पुलिस साइबर जन जागरूकता अभियान चलाकर धोखाधड़ी से बचने की अपील कर रही है दूसरी ओर चोरी की घटना के आरोपी को पकड़ने के साइबर सेल सहित पुलिस टीम नाकाम नजर आ रही है।