सत्ता परिवर्तन के बाद कुंभकर्णी नींद से जागा आबकारी विभाग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद शराब दुकानों के आसपास राजधानी रायपुर में चल रही कार्यवाही की आग संगीत नगरी खैरागढ़ में भी पहुँच गई है. अब तक कुंभकर्णी नींद और भ्रष्टाचार में लिप्त आबकारी विभाग के अफसर अचानक सक्रिय हुये है, ज्ञात हो कि आबकारी विभाग ने नगर के धरमपुरा स्थित सरकारी शराब दुकानों के आसपास निजी कॉम्पलेक्स में स्थित चखना दुकानों को आनन-फानन में बंद कराने की कार्यवाही शुरू कर दी. आबकारी विभाग के अधिकारी हालांकि इसके पीछे उच्चाधिकारियों से मिले आदेश को ही कारण बता रहे हैं लेकिन पिछले पांच साल से आबकारी विभाग के तले ही इन निजी कॉम्पलेक्स में चल रहे चखना दुकानों से वसूली कर इन्हे भरपूर संरक्षण दिया जा रहा था. बुधवार शाम से शुरू हुई कार्यवाही में शराब दुकान के आसपास के दो दर्जन से अधिक दुकानें पूरी तरह बंद करा दी गई है, इससे कॉम्पलेक्स में हजारों रूपये महीने में किराया देकर दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदार परेशान हो गये हैं ठेले गुमटियों में छोटे-छोटे दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले दुकानदारों को तो वहाँ से हटा दिया गया था लेकिन निजी कॉम्पलेक्स में संचालित चखना दुकानों के संचालकों ने बताया कि इसके संचालन के एवज में आबकारी विभाग के कर्मचारी रोजाना के हिसाब से बड़ी राशि वसूल करते थे अब सत्ता परिवर्तन के बाद राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई में ऐसे अवैध चखना दुकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाहीं जारी है. इसको लेकर कई दुकानदारों के सामने फिर से रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. हजारों रूपये किराया देने वाले दुकानदारों के दुकान बंद होने से उनके सामने किराया जमा करने, परिवार पालने की समस्या खड़ी हो गई है.

निजी कॉम्पलेक्स में संचालित होने वाले चखना दुकानों को आबकारी विभाग का ही संरक्षण मिलता रहा है, नगर के शराब दुकानों के आसपास हालांकि अवैध कब्जे और अवैध दुकानों का संचालन नही होता है इसके बाद भी आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश का हवाला देकर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को लगातार दुकानों को बंद कराने विभागीय अधिकारी कर्मी दौड़-भाग में भारी व्यस्त रहें, कई दुकान संचालकों ने बताया कि बुधवार को दुकान बंद कराने पहुँचे अधिकारी और कर्मचारियों ने दुकानों में जल रहे चूल्हों पर पानी डालकर दुकान बंद करने का दबाव डाला और दुकान बंद कराने के बाद ही वहाँ से हटे कार्यवाही गुरुवार सुबह से फिर शुरू हुई, धमकी दी गई की अगर दुकानों को नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलवा दिया जाएगा.

विभाग में ऊपर से आदेश आया है चखना दुकानों द्वारा गंदगी फैलाने और दुकानों में बिठाकर शराब पिलाने की शिकायतें थी. उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ऐसे दुकानों को बंद कराया गया है.

तपन सोरी, जिला आबकारी अधिकारी

Exit mobile version