सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मोहगांव थाना क्षेत्र में सट्टा लिखने वाले तीन सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार एसपी संतोष सिंह, एएसपी जयप्रकाश बढ़ई व एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध सट्टा लिखने वाले व्यक्तियों पर लगाम कसने कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में शनिवार 18 जून को मुखबीर की सूचना पर आरोपी मिर्जा इकबाल बेग पिता स्व.इब्राहिम बेग उम्र 41 साल निवासी नर्मदा (चकनार), कृष्ण कुमार पिता स्व.रघुबर सिंह वैष्णव उम्र 36 साल निवासी ग्राम झुरानदी व ओमप्रकाश पिता विपेन्द्र मिश्रा उम्र 30 साल निवासी ग्राम ठाकुरटोला थाना मोहगांव को ग्राम ठाकुरटोला में अवैध सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया. आरोपी इकबाल के कब्जे से 1050 रूपये, कृष्ण कुमार से 910 रूपये एवं ओमप्रकाश से 660 रूपयेजुमला नगदी रकम 2620 रूपये को जप्त कर जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया, प्रआर सुरेश चंद्रवंशी, दीपक भोई, आरक्षक संजय कुमलकर, भरथरी चौरे, टुम्मन लाल देशमुख की सराहनीय भूमिका रही.
सट्टा लिखते तीन सटोरिये गिरफ्तार
