संस्कृत सप्ताह के अवसर पर आयोजित हुये विभिन्न कार्यक्रम

सत्यमेव/न्यूज़ खैरागढ़. जिला मुख्यालय में संस्कृत कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनके माध्यम से संस्कृत भाषा के विषय में समाज को जागृत किया जा सके। 16 अगस्त से 22 अगस्त तक संपूर्ण भारत में संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं इसी तारतम्य में खैरागढ़ नगर में संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने संस्कृत के जय घोष करते हुये भ्रमण कर संस्कृत गीत गाए गए और नाटक का मंचन किया गया। अंत में डॉ.शंकरमुनि राय विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ने सभी कार्यकर्ताओें को संस्कृत कार्य करने के लिये प्रेरक वचनों से अभिभूत किया। कार्यक्रम संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के बालकेंद्र प्रमुख डॉ.दिव्यादेश पांडे के मार्गदर्शन और नगर संयोजक धनेश्वर साहू के प्रयास से आयोजित हुआ। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष पूर्णिमा केलकर के प्रेरणा व आशीर्वाद संस्कृत प्रेमीओं में ऊर्जा का संचार किया विभाग पर्यावरण संयोजक संस्कृत अनुरागी मनोहर चंदेल, प्रदीप सिंह अरपा पैरी के धार गीत को संस्कृत में अपनी सुमधुर आवाज से जनमानस के दिलों में राज करने वाली चंचल तिवारी, आराधना, पूजा ठाकुर, अनुराग मालवीय, शेखर विनायक, लोकेंद्र सिंह, सनत जंघेल, गौकरण साहू व विशाल साहू सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Exit mobile version