संघर्ष मंच आयोजित करेगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज पंजीयन के अंतिम तिथि

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। जिले में शैक्षिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संघर्ष मंच द्वारा द्वितीय वर्ष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मातृ जिला राजनांदगांव के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 है वहीं परीक्षा 28 सितंबर 2025 को होगी। 8 से 14 वर्ष के लिये प्रथम पुरस्कार ₹3001, 14 से 18 वर्ष के लिये प्रथम पुरस्कार ₹5001 व 18 से 40 वर्ष के लिये प्रथम पुरस्कार ₹10,001 प्रदान किया जाएगा।प्रत्येक आयु वर्ग के शीर्ष 10 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे. विजेताओं को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों की ओर से निःशुल्क शैक्षिक सुविधाएँ और मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, तार्किक प्रश्न, खेल, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय सामान्य अध्ययन शामिल रहेंगे। प्रश्नपत्र का स्तर आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा समय
प्रतिभागी https://kgh.bestofluck.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये
विजेता ऑनलाइन सेंटर खैरागढ़ व 7822861190 पर संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version