संगवारी जेंडर रिसोर्स सेंटर का हुआ शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत ग्राम ठेलकाडीह में संगवारी जेंडर रिसोर्स सेंटर (GRC) का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में जनपद पंचायत सदस्य मंजू चतुर्वेदी मुख्य अतिथि रही जबकि सरपंच शकुन यदु ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 100 से अधिक ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता रही। यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं को जेंडर भेदभाव, घरेलू हिंसा व सामाजिक बहिष्कार जैसी समस्याओं से निपटने हेतु कानूनी, मनोवैज्ञानिक व पुनर्वास सेवाओं से जोड़ेगा साथ ही बिहान योजना के माध्यम से महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।

Exit mobile version