
स्मारिका प्रकाशन के लिए समिति ने भक्तों से मांगा सहयोग
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। पांडादाह स्थित ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर (जिसे बल्देव जी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है) तथा रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास पर एक विशेष स्मारिका प्रकाशित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस स्मारिका का उद्देश्य मंदिर एवं न्यास के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक महत्व को दस्तावेज़ के रूप में सुरक्षित कर भावी पीढ़ियों तक पहुँचाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पं.मिहिर झा ने बताया कि स्मारिका केवल एक पुस्तक नहीं होगी बल्कि यह मंदिर की ऐतिहासिक पहचान, परंपराओं और समाज से जुड़े योगदान को समृद्ध स्वरूप में प्रस्तुत करने का प्रयास होगी। उन्होंने भक्तों, इतिहासप्रेमियों और स्थानीय नागरिकों से इस कार्य में भावनात्मक व सामग्री सहयोग प्रदान करने की अपील भी की है।समिति ने विशेष आग्रह किया है कि यदि किसी व्यक्ति के पास मंदिर से संबंधित ऐतिहासिक जानकारी, पुरानी तस्वीरें, पांडुलिपियां, लोककथाएं या स्मरणीय प्रसंग उपलब्ध हों तो उन्हें स्मारिका लेखन से जुड़े साहित्यकार डॉ.प्रशांत झा व रवींद्र पांडेय तक जल्द से जल्द पहुँचाया जाए। श्री झा ने कहा कि भक्तों और समाज का सहयोग इस प्रकाशन को प्रामाणिक और समृद्ध बनाएगा। यह स्मारिका न केवल मंदिर के धार्मिक स्वरूप को उजागर करेगी बल्कि न्यास के सांस्कृतिक व सामाजिक योगदान को भी भावी पीढ़ियों के लिए संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी जिसके लिए सहयोग की अपील की गई है।