“श्रमदान अपनी मातृभूमि के नाम” अभियान में पत्रकारों ने दी भागीदारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। “हमर खैरागढ़, आत्मनिर्भर खैरागढ़” के संकल्प के साथ प्रति सप्ताह संचालित ‘श्रमदान अपनी मातृभूमि के नाम’ अभियान के दूसरे सप्ताह में जिला पत्रकार संघ केसीजी ने सक्रिय सहभागिता निभाई। वार्ड क्रमांक 15 अमलीडीहखुर्द स्थित प्राथमिक शाला परिसर में पत्रकार संघ के पदाधिकारियों, नगर पालिका प्रशासन तथा सेवाभावी नागरिकों ने सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रेरक अतिथि के रूप में जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौर, संघ के संरक्षक अनुराग शांति तुरे, वरिष्ठ पदाधिकारी आलोक श्रीवास, नीलेश यादव, मनोहर सेन एवं अभियान को प्रोत्साहन देने अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा नंद चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर सहित अनेक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

अभियान में प्रेरक अतिथि के रूप में जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता और हरियाली का संदेश दिया। श्रमदान के दौरान शाला परिसर में झाड़ियों की कटाई, रंग-रोगन कार्य तथा साफ-सफाई की गई। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर को स्वच्छ बनाया गया। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने वार्डों और सार्वजनिक स्थलों में स्थायी स्वच्छता बनाए रखें।
अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए छायादार और फलदार पौधों का रोपण भी किया गया। इसी क्रम में सेवाभावी शिक्षक चेतन बघेल ने 40 पौधे लगाने का संकल्प लेकर सभी का ध्यान आकर्षित किया और प्रशंसा अर्जित की।

कार्यक्रम के दौरान अभियान के सदस्यों ने “मातृभूमि सेवा सम्मान” के तहत पत्रकार संघ के अतिथियों और पदाधिकारियों का अभिनंदन किया और अभियान को गति देने टी-शर्ट व टोपी बांटी। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौर ने कहा कि यह अभियान स्वच्छता और पौध संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। यदि हर नागरिक सप्ताह में एक घंटे श्रमदान करे तो हमारा नगर न केवल स्वच्छ बल्कि प्रेरणादायक बनेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा नंद चंद्राकर ने नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी की मातृभूमि के प्रति जिम्मेदारी है। अपने श्रम से उसे सुसज्जित करना ही सच्ची सेवा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर ने प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रशासन, समाज और मीडिया की एकजुटता ही इस अभियान की असली शक्ति है। पत्रकार संघ के संरक्षक व अभियान के वरिष्ठ स्वयंसेवी अनुराग शांति तुरे ने अभियान के प्रति समर्पण की भावना जाहिर करते हुये कहा कि आज मेजबान और मेहमान दोनों भूमिकाओं में मातृभूमि की सेवा का अवसर मिला। यह अभियान केवल सफाई नहीं बल्कि नागरिक चेतना का प्रतीक है। आगे भी मातृभूमि की सेवा के लिए संचालित आत्मनिर्भर अभियान के लिए पत्रकार संघ समाजहित में इसी समर्पण से कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, सीएमओ कोमल ठाकुर, संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौर, समाजसेवी नंद चंद्राकर, पार्षद एवं पूर्व सभापति शत्रुघन धृतलहरे, नपा सभापति रूपेंद्र रजक, समाजसेविका नीलिमा गोस्वामी, वरिष्ठ स्वयंसेवी उत्तम कुमार बागड़े, अनुराग शाँति तुरे, जहीन खान, अमीन मेमन, रूपेश देवांगन, वंदना टांडेकर, प्राणेश वैष्णव, नीलम राजपूत, चेतन बघेल, पालिका के कर्मचारी टोडर सिंह, लोकेश साहू, योगेंद्र टांडेकर, पंचलाल डग्गर, आशीष टंडन, विनय जोशी, कृष्णा यादव, अमन कुलदीप सहित बड़ी संख्या में सेवाभावी नागरिक मौजूद रहे और अभियान में श्रमदान कर अपना योगदान दिया। आयोजन मातृभूमि के प्रति सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता का प्रेरणादायक उदाहरण रहा।

Exit mobile version