शिक्षा विभाग के क्रियाकलापों को सुदृढ़ करने दिये आवश्यक निर्देश
कहा- शिक्षकों की महत्ता समाज के लिये अनमोल है वे बच्चों के भविष्य को आकार देते हैं
खैरागढ़. शैक्षणिक सत्र शुरू होने से ठीक पहले कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की अहम बैठक ली। डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल के विज्ञान भवन में आहूत बैठक में जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्यो की शाला प्रवेश से पूर्व विभागीय कार्यकलापों को सुदृढ़ करने हेतु समीक्षा हुई। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र में विद्यालय, संकुल एवं जिला स्तरीय शालाओं में प्रवेश उत्सव मनाया जाना है जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी पहले से करने के निर्देशित किया और कहा कि विद्यालय प्रारंभ होने से पहले छात्रों के लिए शाला भवन की साफ-सफाई, फर्नीचर, बिजली, पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए सत्र 2024-25 में हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी सर्टीफिकेट परीक्षा के शत्-प्रतिशत परिणाम लाने के लिए तैयारी करने आवश्यक परामर्श दिया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों की शत् प्रतिशत विद्यालय प्रवेश संबंधी जानकारी ली और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सत्र 2019-20 से 2023-24 तक प्रवेशित, ड्राप आउट एवं शासन से शुल्क प्रतिपूर्ति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में शाला प्रवेश उत्सव अंतर्गत न्यौता भोज का भी आयोजन किया जाना है इसकी तैयारी भी पहले से सुनिश्चित कर ले। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझे क्योंकि शिक्षकों का लक्ष्य होता है कि वह अपने छात्रों को एक नेक और ईमानदार इंसान बनाये जो समाज में आगे चलकर भविष्य के लिये एक उच्च स्थान प्राप्त कर समाज और देश के काम आए। शिक्षकों को उन्हें न केवल अधिक ज्ञान प्रदान करने में मदद करनी चाहिए, बल्कि उन्हें उनके व्यक्तिगत विकास के लिए भी तैयार करना चाहिये। शिक्षकों की महत्ता समाज के लिये अनमोल है। वे बच्चों के भविष्य को आकार देते हैं और समाज को उन बच्चों के द्वारा विकासित भी करते है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका न केवल अध्यापन में होती है बल्कि वे विद्यार्थियों के मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक और सामाजिक विकास में भी भूमिका निभाते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को भी साझा करते हुये वर्तमान समय तक की अपनी चुनौतीपूर्ण और सफल यात्रा को रेखांकित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और विद्यालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके साथ ही अपर कलेक्टर ने अंग्रेजी व जरनल नॉलेज जैसे विषयों पर ज्यादा जोर देने की बात भी कही। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, प्रभारी सहायक संचालक डॉ.रश्मि खरे, प्रभारी जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल व खैरागढ़ बीईओ सुश्री नीलम ठाकुर, छुईखदान बीईओ रमेन्द्र डड़सेना सहित विकासखण्ड के एबीईओ, बीआरसी उपस्थित रहे।