
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी बाजार अतरिया।अवंती ग्रामोदय समिति द्वारा रविवार को अवंती विद्या मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक व समिति सदस्यों ने मां भारती एवं मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर राष्ट्र निर्माण की नींव रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि गुरु का स्थान जीवन में सबसे ऊँचा होता है। शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं बल्कि बच्चों के जीवन को दिशा देते हैं।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी विद्यालय परिवार बच्चे और सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।