शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार मंगलवार 7 मार्च को 21 वर्षीय प्रार्थिया ने छुईखदान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 फरवरी 2022 से 6 मार्च 2023 के मध्य तोरन साह तोरन साहू पिता नानुकराम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी अचानकपुर ने पीडि़ता को उसके घर से बुलाकर खैरागढ़ के एक लॉज में ले जाकर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. यही नहीं आरोपी ने अलग-अलग दिन उसेे खैरागढ़ से डोंगरगढ़, बालाघाट, जबलपुर, उज् जैन व मथुरा ले जाकर शादी करने का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद तोरन ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया.

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376, 376(2)(ढ) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसके बाद एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डे तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के द्वारा महिला संबंधी मामले की गंभीरता को देखते हुये छुईखदान पुलिस को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया जिसके बाद पुलिस ने विवेचना दौरान प्रार्थिया का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया जिसमें पीडि़ता के साथ अपराध घटित होने की पुष्टि की गई. अपराध की पुष्टि होने के बाद विवेचना संबंधित आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुये पुलिस ने आरोपी तोरन साहू को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जहां आरोपी के द्वारा पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने अपना जुर्म स्वीकार किया. आरोपी तोरन साहू से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान, प्रआर कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक दिलीप निषाद, सुशील पैंकरा, मुनेन्द्र ठाकुर, देवलाल धु्रव व महिला आरक्षक झमित ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा.

Exit mobile version