पालीटेक्निक परिसर में मतगणना अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन और कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन मतगणना से संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ में प्रथम चरण का मतगणना प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशन में 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ वेयर हाउस पिपरिया में सुगम, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना हेतु अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ के प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 08 में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया। इसके द्वितीय चरण का प्रशिक्षण एक दिसंबर को आयोजित होगा। कलेक्टर गोपाल वर्मा के द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 और 1951 के तहत मतगणना हेतु नियुक्त अधिकरियों को कार्यों के सुचारू निर्वहन हेतु प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी हुए शामिल
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिटर्निग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन के मतगणना प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण अंग है, इसमें जिले के विभिन्न कार्यालयों के कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना के लिऐ कुशल बनाने का लक्ष्य रखा गया था ताकि मतगणना प्रक्रिया निर्देशित, सुगम और सही ढंग से संपन्न हो सके। इस दौरान खैरागढ़ विधानसभा 73 के रिटर्निंग अधिकारी और उपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रीति लारोकार, राजकुमार सोलंकी, जेएस राजपूत, मास्टर ट्रेनर मनसुख वर्मा, उमेंद पटेल सहित टेबल प्रभारी, सहायक और अन्य मतगणना अधिकारी उपस्थित हुए।