शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में हुये विभिन्न कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के अनुसूचित जनजाति बालक-बालिका छात्रावास में शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान रैली निकाली गई वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली सहित अन्य गतिविधि भी आयोजित हुई। इसी कड़ी में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास खैरागढ़ में शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में आदिवासी लोक कला महोत्सव वर्ष 2024 का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम रैली निकालकर शहीद वीर नारायण की वीरता का बखान करते हुये नारे लगाये गये। छात्रों ने गीत, कविता, भाषण, जीवन परिचय, निबंध, पेंटिंग एवं एकल नृत्य तथा सामूहिक आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य का प्रदर्शन किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के देवेन्द्र सिंह द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान शौर्य, शहादत के विषय में संक्षेप में जानकारी दी गई। गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज प्रमुख एवं वार्ड नंबर 04 के पार्षद सुमित टांडिया, पोस्टमैन मिथलेश मरई, धर्मेंद्र बघेल, चंद्रहास पांडे, विनय यादव, शैलू पांडे, नोडल अधीक्षक सूर्यकांत करवार, हितेश सिंह, अधीक्षक बोधन जोशी सहित कर्मचारी एवं छात्रगण उपस्थित थे।

Exit mobile version