शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर केसीजी यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से केसीजी जिला पुलिस और यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी विशेष अभियान के तहत हाल ही में कुल 10 मामलों को खैरागढ़ न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने शराब सेवन कर वाहन चलाने को गंभीर अपराध मानते हुए सभी 10 मामलों में प्रत्येक पर ₹10,000 का भारी अर्थदंड लगाया है साथ ही संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया आरंभ करने के लिये प्रकरणों को परिवहन विभाग को भेज दिया गया है।

यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में शराब सेवन कर वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि चिंताजनक है। इसी कारण जिला पुलिस द्वारा इस अभियान को आगे और अधिक कड़ाई के साथ जारी रखा जाएगा। जागरूकता कार्यक्रमों, समझाइश अभियान और सुरक्षित यातायात के प्रति जनसहभागिता को बढ़ावा देने के प्रयास भी निरंतर जारी हैं। जिला केसीजी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएँ क्योंकि सतर्कता न केवल आपकी बल्कि किसी और की जान भी बचा सकती है।

Exit mobile version