वेसलियन स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी के साथ बाल मेला का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल अमलीपारा खैरागढ़ में आज विज्ञान प्रदर्शनी ( science exhibition) के साथ बाल मेला का आयोजन किया जायेगा। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती अवसर पर मनाये जाने वाले बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में यह आयोजन उत्साहपूर्वक किया जाता है। संस्था के प्राचार्य एस. मसीह ने बताया कि बुधवार 20 नवंबर के दोपहर 12.00 बजे विज्ञान प्रदर्शनी के साथ बाल मेला का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन में छात्रों के लगभग 30 विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन होगा वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा बाल मेले के आयोजन में अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लग जाएंगे जहां छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक व विशेष तौर पर अतिथिगण मौजूद रहेंगे। आयोजन में अभिभावकों से उपस्थित की अपील की गई है।

Exit mobile version