
जिले के सबसे बड़े निजी विद्यालय में स्टूडेंट कैबिनेट के गठन पर हुआ शानदार समारोह
कैबिनेट में राहुल हेड बॉय और रुचि बनी हेड गर्ल
सत्यमेव न्यूज आकाश तिवारी खैरागढ़। वेसलियन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल अमलीपारा खैरागढ़ में छात्र संघ पदाधिकारियों का चयन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एस.मसीह ने की। इस अवसर पर विद्यालय अभिभावक समिति के पदाधिकारी अनुराग शांति तुरे, मुमताज खान, राजेश मिश्रा और जेठू मारकंडे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
छात्रों ने ली पद एवं अनुशासन की शपथ
प्राचार्य श्री मसीह ने छात्र संघ पदाधिकारियों को पद एवं अनुशासन की शपथ दिलाते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर विद्यार्थी अपना बेहतर चरित्र निर्माण करते हैं और जीवन में सफलता के उच्च शिखर तक पहुंचते हैं।
“संघ के छात्र चमकते हीरे की तरह”- अनुराग
मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग शांति तुरे ने कहा कि छात्र जीवन को सभ्य समाज में स्वर्णिम समय माना जाता है और इसमें भी छात्र संघ पदाधिकारी वह चमकते हीरे हैं जो विद्यालय और समाज दोनों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। उन्होंने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के सबसे बड़े निजी विद्यालय में पदाधिकारी चुना जाना छात्रों के लिए सौभाग्य और जिम्मेदारी दोनों है।
राहुल बने हेड बॉय, रुचि को मिली हेड गर्ल की जिम्मेदारी
छात्र संघ के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें मुख्य पदाधिकारी हेड बॉय राहुल वर्मा, हेड गर्ल रुचि देवांगन, सहायक हेड बॉय भूपत वर्मा, सहायक हेड गर्ल प्रज्ञा सिंह राजपूत, सांस्कृतिक सचिव तरुण देवांगन, ललिमा सिन्हा, सहायक सांस्कृतिक सचिव मानव जगमलानी, लाची सिंह, विज्ञान सचिव होमेश वर्मा, हीना वर्मा, सहायक विज्ञान सचिव दिव्यांश सिंह, विद्या वर्मा, प्रार्थना सचिव यशवर्धन मिश्रा, आकांक्षा रजक, सहायक प्रार्थना सचिव मृणाल कुमार, मेघा बर्मन, स्वच्छता सचिव मानस कुमार वर्मा, मानसी तोडे, सहायक स्वच्छता सचिव अरविंद बर्मन, पल्लवी रमेश पाल, यातायात सचिव चैतन्य सिन्हा, अंशिका श्रीवास्तव, सहायक यातायात सचिव वरुण कुमार वैष्णव, मानसी मेरावी, अनुशासन सचिव धैर्य स्वप्निल नायडू, हिमानी गोंड, सहायक अनुशासन सचिव युवराज वर्मा, याशिका देवांगन, खेल सचिव प्रणय वैष्णव, डॉली भोंडेकर तथा सहायक खेल सचिव भव्य चंद्राकर, नेहा वर्मा को सर्वसम्मति से योग्यता अनुरूप चुना गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने नवनियुक्त स्टूडेंट ऑफिसर्स को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशेष रूप से शिक्षिका पूनम सिंह, मेघा सिंह, पूजा सिंह, मंजरी शुक्ला, पतंजलि सिन्हा, एकता तिवारी, दीपा प्रसाद, शिवानी बैस, मिराज मेमन तथा शिक्षकगण दुलेश साहू, सुखचैन राम वर्मा, सौरभ सिंह, प्रेम तिवारी सहित विद्यालय के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।