वूमेन वेलफेयर सोसायटी सदस्यों ने बुजुर्गाें के साथ मनाया संक्रांति पर्व

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राजनांदगांव के महावीर समता वृद्ध आश्रम में नगर की विमल चाइल्ड व वूमेन वेलफेयर सोसाइटी सदस्यों ने बुजुर्गाें के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया। अध्यक्ष शिल्पी विश्वास ने बताया कि सोसायटी सदस्यों ने इस साल मकर संक्रांति का पर्व घर से बाहर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गाें के साथ मनाने का निर्णय लिया जिसके चलते राजनांदगांव के महावीर समता वृद्ध आश्रम में सभी सदस्यों ने बुजुर्गाें को अपने हाथों से पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन परोसकर उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाया और ठंड को देखते हुए गर्म कंबल भी उनको दिया गया। शिल्पी विश्वास ने बताया कि इससे पहले सिविल अस्पताल में सोसायटी द्वारा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आने वाली शारीरिक बदलाव व समस्याओं को देखते हुए शिविर आयोजित कर डॉक्टरों का सलाह उपलब्ध कराया गया साथ ही गर्भधारण के दौरान गर्भस्थ शिशु को संस्कारवान बनाने धार्मिक पुस्तकांे का वितरण किया गया था। उन्होंने बताया कि सोसायटी अपने नाम अनुरूप बच्चों व महिलाओं के साथ समाज से उपेक्षित वर्ग की सेवा करने हमेशा तत्पर हैं।

Exit mobile version