विष्णुदेव साय के सुशासन से सँवर रहा छत्तीसगढ़- विक्रांत

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार के छः माह पूर्ण होने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शैडो विधायक विक्रांत सिंह ने कहा कि इस छोटी अवधि में भाजपा सरकार ने डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसे फैसले किये जिससे छत्तीसगढ़ के किसान, युवा और महिलाओं को लाभ पहुंचा हैं और उनका जीवन स्तर में सुधार होकर राहत मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन के ट्रैक पर छत्तीसगढ़ ने फिर से विकास की रफ्तार पकड़ी हैं। श्री सिंह बताया कि बीते 6 माह पर नजर डाले तो साय सरकार ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बहुत कम समय में ऐतिहासिक फैसले लिए है और अब छत्तीसगढ़ संवर रहा है।अल्प अवधि में छत्तीसगढ़ में सांय-सांय विकास कार्य हुये है और राज्य के विकास की गति में तेजी आयी है। भाजपा की साय सरकार ने हर वर्ग व समुदाय का हित विकास के लिए कार्य किया है। श्री सिंह ने भाजपा सरकार के कार्यो को गिनाते हुए कहा कि साय सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख गरीब परिवारों को पक्के आवास की स्वीकृति प्रदान की है। महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पात्र महिलाओं को प्रति माह 1-1 हजार रूपये सालाना 12000 रूपए दिया जा रहा है। अब तक 70 लाख से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। 13 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड रूपये अंतरित किया है। आगे श्री सिंह ने कहा कि राज्य में युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्यम क्रांति योजना शुरू किया गया है। इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान, 3100 रूपए में खरीदकर एक मुस्त पैसा दिया गया है। इन तमाम योजनाओं से प्रदेश के किसानों, युवाओं और महिलाओं को काफी लाभ या राहत मिली है। छः महीने में 19 बड़े फैसले लिए गये हैं जिनमें 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति- मुख्यमंत्री साय ने सरकार बनने के दूसरे दिन ही कैबिनेट की बैठक आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप 18 लाख 12 हजार 734 जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी। 13 लाख किसानो को धान का बोनस- स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर छ.ग. सरकार नें 13 लाख किसानों के बैंक खाते में 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड रूपये अंतरित कर इस वादे को पूरा किया। 3100 रूपये में धान खरीदी- 12 जनवरी को 24 लाख 75 हजार किसानो को कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 13 हजार 320 करोड रूपये की राशि अंतरित की गई।70 लाख महिलाओं का वंदन- महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में राशि अंतरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में 10 मार्च 2024 को हुआ। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रूपए की सहायता राशि दी जा रही है। योजना का लाभ 70 लाख से अधिक महिलओं को मिल रहा है श्रीरामलला दर्शन योजना- छत्तीसगढ़ के श्रद्वालुओं को अयोध्या में विराजमान श्रीरामलला के दर्शन हेतु निःशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना संचालित की जा रही है। शासकीय व्यय में अब तक हजारों दर्शनार्थी श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या भेजे जा चुके है। युवाओं के लिए उद्यम क्रांति योजना- राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्यम क्रांति योजना शुरू करते हुए बजट प्रावधान भी कर दिया है। इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। तेन्दूपत्ता संग्रहण दर अब 5500 रूपये- भर्तियों में युवाओं को 5 वर्ष की छूट और यूपीएससी के तर्ज पर पीएससी की परीक्षा, पांच शक्तिपीठों का विकास, अधोसंरचना और कनेक्टीविटी पर जोर, गरीबों के लिए मुफ्त राशन, राजिम कुम्भ कल्प की पुनः शुरूआत, रायपुर में आईटी हब बनाने का कार्य शुरू, शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना, आईआईटी की तर्ज पर प्रौद्योगिकी संस्थान, राज्य-राजधानी क्षेत्र का विकास, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और इसी अल्प समय में आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन भी किया गया है।

Exit mobile version