विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विश्व बंधुत्व दिवस एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को दिव्य संस्कृति भवन किल्लापारा में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चंद्रकली बहन एवं केशर बहन के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में आसपास के युवाओं और संगठन से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्त संग्रह बालाजी ब्लड सेंटर राजनांदगांव द्वारा किया गया जिसमें कुल 34 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ.साधना अग्रवाल, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष (नॉर्थ जोन) रानी राजलक्ष्मी तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रानी राजलक्ष्मी तिवारी की रक्तदान के प्रति संवेदनशीलता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में भगत साहू, नरेश, सतीश, विजय, रामकुमार, कृष्ण, तिजऊ भाऊ, देवेश, राजेंद्र, राधेश्याम समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version