विवेकानंद पब्लिक स्कूल में हुआ बाल मेला का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अंचल में उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के लिए समर्पित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में गुरूवार को बाल मेला का आयोजन किया गया. बाल मेला की शुरूआत संस्था के संचालक और संस्थापक पं.मिहिर झा ने स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया, इस अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री व राष्ट्र निर्माता पं. जवाहरलाल नेहरू के कृतित्व व व्यक्तित्व को स्मरण किया गया. बाल मेला के आयोजन में छात्रों द्वारा स्वनिर्मित विविध पकवानों का विशेष स्टाल लगाया गया. उक्त आयोजन में शाला में अध्ययनरत छात्रों के पालकगण भी विशेष तौर पर पंहुचे और सभी ने छात्रों द्वारा बनाये गए पकवान को खरीदकर उसका लुत्फ उठाया. संस्था के शिक्षक के सहयोग से आयोजन बेहद सफल रहा जहाँ छात्रों ने अपने समर्थ से व्यापारिक गुण सीखें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अपने प्रयत्नों को साकार किया. कार्यक्रम में शिक्षिका देवकी सिंह, रुखसाना सैय्यद, गीतांजली सिंह, मेघा महोबिया, मल्लिका बिसेन, चंचल सिंह, बीना यादव, हुमन वैष्णव, श्रीदधी सिंह, आरती सिंह, सुष्मिता शर्मा, साधना, सलमा कुरैशी, कंचन रजक, रोशनी वर्मा, नेहा वर्मा, रजनी यादव सहित शिक्षक गण व अभिभावक शामिल हुये.

Exit mobile version