नगर के व्यापारियों सहित बस चालकों व नागरिकों को बांधी पट्टी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रायपुर में खोले गये ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर के विरोध में नगरवासियों द्वारा काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छोटे-बड़े व्यवसायियों ने काली पट्टी लगाकर व्यापार किया वहीं विरोध में उतरे युवाओं ने नगर के ईतवारी बाजार, गोल बाजार, नया बस स्टैंड के व्यापारियों सहित रिक्शा चालकों, बस ड्राइवरों व कंडक्टरों के साथ होटल व गुमठी संचालकों को भी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया गया. बता दे कि रायपुर के पाठ्यपुस्तक निगम के कार्यालय में इंदिरा कला संगीत विवि का ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर खोला गया है जिसके चलते मंगलवार को नगर बंद रहा वहीं अब चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है.
हाईकोर्ट पहुंचा भर्ती का मामला
बता दे कि विरोध के बीच विश्वविद्यालय में कुलपति ममता चंद्राकर के कार्यकाल में निकाली भर्ती का मामला भी हाईकोर्ट पहुंच गया है. विवि प्रशासन ने लोक संगीत विभाग में तबला संगतकार की भर्ती का विज्ञापन जारी किया लेकिन छात्रों का मत है कि लोक संगीत में तबला का कोई संगतकार नहीं होता लेकिन जान बूझकर पूर्व निर्धारित व्यक्ति को नियुक्ति देने के लिये यह पद निकाला गया है वहीं लोक संगीत के जिन कलाकारों ने उक्त पद के लिये फॉर्म भरा है उन्हें कॉल लेटर जारी नहीं किया गया जिसे लेकर छात्र न्यायालय की शरण में जा चुके हैं.
मंगलवार को कुलपति का होगा पुतला दहन
ऑफ कैंपस सेंटर के विरोध में नगरवासी चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिये हैं, सोमवार को नागरिकों ने काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया वहीं आज मंगलवार को जिले के छात्र कलाकार कुलपति का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करायेंगे. छात्र कलाकारों का कहना है कि विश्वविद्यालय खैरागढ़ की धरोहर है और इसका कोई भी कैंपस बाहर नहीं खोला जाना चाहिये, यदि कुलपति विश्वविद्यालय का विस्तार चाहती हैं तो संबद्ध महाविद्यालयों में सुविधाओं के विस्तार के लिये प्रयास करें.