विधायक पुत्र के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये पूजा अर्चना कर मरीजों को बांटे फल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान व जिला युवा कांग्रेस केसीजी के द्वारा अस्पताल में भर्ती विधायक पुत्र के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई. इस दौरान कांग्रेसियों ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में उपचार के लिये भर्ती मरीजों को फल वितरण कर विधायक पुत्र के सलामती की कामना की और विधायक यशोदा वर्मा का जन्मदिन मनाया. ज्ञात हो कि विधायक पुत्र प्रवीण वर्मा 19 फरवरी को सडक़ दुर्घटना में घायल हो गये जिनका उपचार रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में जारी है. विधायक यशोदा निलांबर वर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुये कहा था कि जन्मदिन के अवसर पर सभी जिलेवासी उसके पुत्र के स्वास्थ्य लाभ की कामना करें यही उनके जन्मदिन के लिये सबसे बड़ा उपहार होगा.

विधायक यशोदा वर्मा के संदेश के बाद ग्राम बुंदेली में भी महिलाओं ने मंदिर पहुंंचकर भगवान की पूजा-अर्चना करते हुये विधायक पुत्र के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और सैकड़ों महिलाओं की मौजूदगी में विधायक श्रीमती वर्मा का जन्मदिन मनाया गया. छुईखदान अस्पताल में फल वितरण के दौरान छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी मोती जंघेल, शत्रुहन पाल, बिसाहू सिन्हा, नजरूउद्दीन खान, विधायक प्रतिनिधि नीरज महोबिया, हेमंत वैष्णव, अशोक जंघेल, शैलेंद्र तिवारी, कोसन दास कोसरे, गोकर्ण जंघेल, अशोक वर्मा, केदार मेश्राम व दिलीप महोबिया सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.

Exit mobile version