वनांचलवासियों से मुलाकात करने विक्रांत सिंह ने किया साल्हेवारा क्षेत्र का दौरा

सत्यमेव न्यूज़/साल्हेवारा। वनांचलवासियों का हालचाल जानने बुधवार 7 नवम्बर को जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान विक्रांत सिंह ग्राम सरोधी, कुम्हरवाड़ा, गेरूखदान, आमगांव सहित अन्य गांव पहुंचे जहां भाजपा मंडल के कार्यकर्ता सदस्यों से मुलाकात कर गावों के किसानों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं से अवगत हुए.

सिंगारपुर पहुंचकर श्री सिंह ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की साथ ही साथ गेरूखदान स्कूल में छात्र- छात्राओं से मिलकर पढ़ाई लिखाई से सम्बंधित जानकारी ली. विक्रांत सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की. इस अवसर पर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रामपुर सरपंच महेंन्द्र यादव, ललित सोनी, ओमलाल साहू, कमल धु्र्वे, संतोष यादव, शिव यादव, नान्हे पटेल, तुलसीदास, बिसौहा दास, प्रेमसिंग सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Exit mobile version