बिगिनर्स कोर्स पर बैठक में हुई चर्चा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. स्काउट गाइड की विकासखंड स्तरीय बैठक डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान भवन सभागार में संपन्न हुई।
में बिगिनर्स कोर्स पर विस्तार से चर्चा हुई। ज्ञात हो कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी व विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत के मार्गदर्शन में शुक्रवार 20 सितंबर को आहूत बैठक में बिगिनर्स कोर्स को लेकर चर्चा की गई जिसमें शतप्रतिशत दल पंजीयन, नवीनीकरण, सभी स्कूलों में स्काउट गाइड गणवेश अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन तथा सभी स्कूलों में स्काउट गाइड की प्रशिक्षित शिक्षक अनिवार्य हो इसके लिये परिचर्चा हुई। जिला स्तर पर बेसिक कोर्स में सम्मिलित होने के लिये आवेदन भी दिया गया। बैठक व बिगिनर्स कोर्स में 48 प्रभारी स्काउट गाइड को पाठ्यक्रम के अनुसार स्काउटिंग व गाइडिंग की जानकारी दी गई। जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा, विकासखंड सचिव सुनील गुनी व विकासखंड के प्रशिक्षित स्काउटर-गाइडर उपस्थित रहे।