लोकसभा चुनाव को लेकर खैरागढ़ भाजपा संयुक्त मोर्चा की हुई बैठक

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. भाजपा खैरागढ़ विधानसभा संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाई गई. बैठक में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व राजनांदगांव लोकसभा के सहसंयोजक नीलू शर्मा मौजूद रहे. मोर्चा पदाधिकारियों ने आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में जीत इतनी प्रचण्ड होनी चाहिए कि वर्षो तक विरोधी खड़ा न होने पाये. संयुक्त मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुये नीलू ने कहा कि लोकसभा का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में काम कर रही है जिसमे भाजपा के सभी मोर्चा का महत्वपूर्ण योगदान है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही सबसे पहले 18 लाख प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत रुके हुये आवासों की स्वीकृति भी मिल गई है तथा 70 लाख महिलाओ को एक हजार रुपये महतारी वन्दन योजना के तहत महिलाओ को प्रतिमाह देने की घोषणा में अमल होना शुरू हो गया है इसी तरह किसानों को भी किया गया वादा पूरा किया है. श्री शर्मा ने आगे कहा कि कल 30 मार्च को विजय पताका दिवस के रूप में हर बूथ मे 100 झंडा लगाना है. तथा लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से प्रत्येक बूथों में 5 बैठक भी करना है. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ से अपील करते हुये श्री शर्मा ने कहा कि अब बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करना शरू कर देवे व लाभार्थीयो से मिलकर सम्पर्क करे व उन्हें बताये कि केंद्र सरकार की योजना व राज्य की भाजपा सरकार उनके हितों के लिए काम कर रही है. श्री शर्मा ने आगे कहा कि पन्ना प्रभारी से भी मिलिए और टोली बैठक, पॉकेट बैठक लेकर केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओ से चर्चा करे. प्रत्येक बूथों में 5 वाल राइटिंग भी कराए. संयुक्त मोर्चा का इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि हर कार्यकर्ता संगठन में बहुत बढ़िया काम कर रहे है. लोकसभा चुनाव बड़ा चुनाव है जिसमे हर कार्यकर्ता की भूमिका बारीकी से रहती है. छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ. कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ कागजों में काम किया. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता बूथ स्तर में कार्य करे और भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय को विजयी बनाने के संकल्प को लेकर जनता के बीच जाए और भाजपा को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे जिससे राजनांदगांव लोकसभा में भाजपा प्रचण्ड मतो से जीत हासिल करेगी. स्वागत उद्बोधन में जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि केसीजी जिला भाजपा के सात मोर्चा के संयुक्त बैठक आज रखा गया है. जिसमे प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार 2024 लोकसभा चुनाव के बिगुल बज गया है. सभी कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए सांसद प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के पक्ष में प्रचार करने आह्वान किया. बैठक के दौरान सभी मोर्चा के जिलाध्यक्षो से आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से क्रियाकलापों को विस्तार से जानकारी दिया गया. जिसमें जिलाध्यक्षो ने बारी-बारी से अपने मोर्चा के द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दिया इस दौरान जीवनदास रात्रे, चन्द्रशेखर यादव, टीके चन्देल, जीवन देवांगन, अग्राहीत नेताम, हरप्रसाद वर्मा, आयश सिंह, बिशेसर साहू, नीलिमा गोस्वामी, रेखा देवदास, कौशल कोसरे, तोपसिंग राजपूत, रेवा वर्मा, डोरेलाल साहू, नवनीत जैन, केशव वर्मा, अनुज देवांगन, गीता टांडेकर, दिलेश्वर यदु, मुकेश वर्मा, रवि भावनानी, किरण गुप्ता, रामकुमार जोशी, काशीराम साहू, प्रेमसागर गुप्ता, भीखू नेताम, गणेश वर्मा, गोरेलाल वर्मा, शौर्यादित्य सिंह, मंजीत सिंह, कमलेश साहू, विकेश गुप्ता, सूर्यदमन सिंह, तिजऊ राम साहू, अरुण साहू, रोशन चन्द्राकर, महावीर जैन, आलोक श्रीवास, राजू वर्मा, ज्योति पटेल, ममता सिंह, उमा सिन्हा, ओमबती यादव, मीराबाई वर्मा, भावेश कोचर, नीलम सिंह राजपूत, ताराबाई यादव, वन्दना टांडेकर, अरुणा सिंह, पुष्पा सिंदूर, कौशल कोसरे, तोरण बर्मन, अशोक पाल, दीना जंघेल, भूपेंद्र साहू, उमेश कुमार वर्मा, कमलेश कोठले, शशांक ताम्रकार सहित भाजपाई बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Exit mobile version