सत्यमेव न्यूज़/रायपुर। रायपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार लूटेरे ट्रक ड्राइवरों से मारपीट करने के बाद ट्रक सहित अन्य सामान लूटकर ले जाते थे. रायपुर में भी लूट की घटना को इन दोनों आरोपियों ने ही अंजाम दिया था जिसके बाद दोनों फरार हो गए थे. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है वही आरोपियों के कब्जे से ट्रक सहित मोबाईल फोन एवं नगदी रकम समेत लगभग 17 लाख जब्त किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 394 भादवि. के तहत कार्रवाई की गई है.
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, लाखो का सामान जप्त
