सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शराब की अवैध बिक्री करने के लिये बड़ी मात्रा में शराब परिवहन कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी प्रफुल् ल ठाकुर, ओएसडी अंकिता शर्मा व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में अवैध शराब कोचिया के विरूद्ध धर-पकड़ जारी है. इसी के तहत सोमवार 8 अगस्त को लगभग 12:20 बजे लालपुर नदी किनारे पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी देवकुमार पिता संतोष कुमार सतनामी निवासी लालपुर को दबोच लिया और उसकी तलाशी ली जहां पुलिस को आरोपी के पास से 32 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद कीमत 2 हजार 560 रुपये जप्त कर आरोपी देवकुमार को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर दिया. आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया. उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ उनि कृृष्ण कुमार, सउनि मुरली बघेल, प्रधान आरक्षक सुशील केरकेट्टा, आरक्षक अख्तर मिर्जा की अहम भूमिका रही.
लालपुर में अवैध शराब परिवहन करते अधेड़ गिरफ्तार
