लाखों की चोरी में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले में नये पुलिस अधीक्षक के आते ही चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस टीम ने चोरी 9 प्रकरणों में शामिल आरोपियों को पकडऩे के साथ ही उनसे लगभग 6 लाख रूपये का सामान भी बरामद किया है. जानकारी अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र में बीते सालभर से अज्ञात चोरों द्वारा सूने मकान एवं दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. अज्ञात आरोपियों को पकडऩे में पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी और अंतत: उन्हें सफलता मिल ही गई. जिले में नव पदस्थ हुये पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर हर हाल में चोरी की घटनाओं को रोकने तथा उसमें शामिल अज्ञात चोरों को पकडऩे कड़ा निर्देश दिया गया जिसके बाद एएसपी श्रीमती नेहा पाण्डेय एवं एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी प्रशिक्षु एएसपी सुश्री प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया और क्षेत्र के संदेही व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की गई जिसके बाद संदेही अभिषेक साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 18 साल निावसी ग्राम करमतरा को चोरी की घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ खैरागढ़ क्षेत्र में दोपहर तथा रात्रि में सुने घरों का ताला तोडक़र सोना-चांदी, धान का कट्टा सहित लाखों की चोरी किये हैं.

नये एसपी के कड़े निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये आखिरकर लाखों की चोरी में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें सामान के खरीददार भी शामिल हैं. चोरी की घटना में अभिषेक साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 18 साल निवासी ग्राम करमतरा, मकसुदन साहू पिता बनबोध साहू उम्र 20 साल निवासी करमतरा, अजय सेन पिता राजू सेन उम्र 19 साल निवासी ग्राम करमतरा, पिन्टु साहू उर्फ धनेश्वर साहू पिता प्रेमलाल साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम करमतरा, गौतम जैन पिता शीतल जैन उम्र 36 साल निवासी खैरागढ़ (सोना चांदी खरिददार), अश्वन धनकर पिता आत्माराम धनकर उम्र 33 साल निवासी बिजलदेही (धान खरिददार), टाली उर्फ नितेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी कोहका भिलाई तथा एक अपचारी बालक भी शामिल है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों द्वारा सोने का 1.5 तोले का हार, तीन मंगलसूत्र, सोने की पत्ति, 2 नग सोने का लॉकेट, सोने की 3 बाली, 10 नग सोने का गेहू दान, 2 नग सोने का झुमक, 12 नग चांदी का पाय, 3 नग चांदी का बड़ा करधन, 13 जोड़ी बिछिया, चांदी का बाल खुल, चंादी का चाबी गुच्छा, चांदी का चैन, तीन नग चांदी का बाल क्लीप, 24 नग धान का कट्टा, 2 नग मोटर सायकल, 1 नग रेंजर सायकल, एक नग मोबाईल, चांदी का कड़ा तथा 26 हजार नगदी रकम सहित लगभग 6 लाख रूपये की संपत्ति आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया है. आरोपियों द्वारा शरहदी जिलों के थाना क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस टीम द्वारा शरहदी थानों से संपर्क किया जा रहा है.

आरोपियां ने खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैराबना, पेन्ड्री, गाडाडीह, मंदराकुही, देवारीभाठ, गातापार थाना क्षेत्र से ग्राम बैगाटोला तथा जालबांधा चौकी क्षेत्र से ग्राम राहूद, ग्राम पवनतरा तथा शनि मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों को पकडऩे में चौकी प्रभारी प्रशिक्षु एएसपी सुश्री प्रतिभा लहरे, खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास, सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर, प्रआर सियाराम धुर्वे, प्रआर रघुनाथ सिदार, आरक्षक सूरज शर्मा, केशव चन्द्रवंशी, सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह, प्रआर आशीष वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक त्रिभुवन यदु, कमलकांत, चंद्र विजय, सत्यनारायण साहू व जयपाल कैवर्त का सराहनीय योगदान रहा.

Exit mobile version