
जोरातराई के पास पलटी चावल से भरी ट्रक
बाजार अतरिया. खैरागढ़ से धमधा की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग अब हादसों की सड़क बनता जा रहा है। इस मार्ग की जर्जर स्थिति और सड़क पर उभरे जानलेवा गड्ढे लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। आज दोपहर एक बार फिर एक बड़ी दुर्घटना हुई जब चावल से भरी ट्रक जोरातराई गांव के पास पलट गई।
बाल-बाल बचे चालक और परिचालक
यह ट्रक बालाघाट से बिलासपुर की ओर चावल लेकर जा रही थी जो बाजार अतरिया से लगभग 4 किलोमीटर दूर जोरातराई गांव के पास असंतुलित होकर पलट गई। ट्रक पलटते ही चावल की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। गनीमत यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित हैं, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आयी।
सड़क बन गया खतरे का जाल? जनता परेशान, प्रशासन मौन
खैरागढ़-धमधा मार्ग की हालत इस कदर खराब है कि दोपहिया वाहन चालकों से लेकर भारी वाहनों तक को इस पर चलना जोखिम भरा लग रहा है। कई जगहों पर गड्ढे इतने गहरे हैं कि दुर्घटना से बचना कठिन हो गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन इस गंभीर स्थिति को लेकर पूरी तरह लापरवाह है। न कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं न ही सड़क की मरम्मत शुरू हुई है।