जिला गठन पश्चात हुये लूट के प्रथम अपराध में मिली महत्वपूर्ण सफलता
बुजुर्ग महिलाओं का रास्ता रोककर लूट की घटना को देते थे अंजाम
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी जिले में राहगीरों का रास्ता रोककर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार 3 नवंबर को उमेद राम जंघेल पिता बुद्धु राम जंघेल उम्र 44 साल निवासी सुराडबरी ने छुईखदान थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसी दिन दोपहर 2 बजे उसकी मां घर के दुकान के सामने बैठी थी. उसकी बहू ललिता बाई जंघेल ग्राहकों को समान दे रही थी उसी समय दो लडक़े मोटर सायकल में आये और पीछे बैठा लडक़ा उसकी मां से रास्ता पूछा और उसी समय उसकी बहू समान देने अंदर गई, इसी दौरान आरोपी ने उसकी मां के गले से तीन पत्ती सोने का एवं छ: नग गेहूं दाना सोने का कीमत लगभग 40 हजार रू को छीनकर लूटकर ले गये. घटना के कुछ देर बाद उसके छोटे भाई शत्रुहन जंघेल ने डायल 112 को फोन कर आरोपी के वाहन के खीचें हुए फोटो को भेज दिया. पुलिस द्वारा पीछा करने पर दोनों आरोपी गंडई के नहर नाली की ओर मोटर सायकल को छोडक़र भाग गये.
प्रार्थी की रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी नेहा पांडे के मार्गदर्शन व एसडीओपी दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना छुईखदान एवं थाना गंडई की संयुक्त टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार हो रहे चैन स्नेचिंग मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मोबाइल बरामद किया गया. आरोपी विवेक चन्द्राकर पिता खेलन चन्द्राकर उम्र 23 साल निवासी पेन्ड्रीकला ने बताया कि अवध धुर्वे के साथ मोटर सायकल ग्लैमर यूपी 32 डी 2489 को बेमेतरा से मैकेनिक के पास से चुराकर ग्राम सुराडबरी आये और उक्त घटना को अंजाम दिया. गाड़ी को फरार आरोपी अवध धुर्वे चला रहा था और बेचने के फिराक में था. आरोपी विवेक चन्द्राकर से मेमोरंडम के आधार पर 1500 रूपये जप्त कर लिया गया है तथा बेईमानी पूर्वक चोरी का तीन सोनपती खरीददार रवि वर्मा पिता युवराज निवासी घोंटमर्रा जिला बेमेतरा से सोने का तीन पत्ती एक बड़ा दो छोटा कीमत 12000 रूपये जप्त किया गया है. फरार आरोपी अवध की पतासाजी सरगर्मी से जारी है.