
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला केसीजी पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विविधता में एकता का संदेश लिये बच्चों, युवाओं, पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। खैरागढ़ में यह दौड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, नया बस स्टैंड होते हुए नगर भ्रमण के पश्चात वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपन्न हुई। कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले के सभी थानों एवं चौकियों में एकता वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने की एकता दिवस शपथ भी दिलाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले के शैक्षणिक संस्थानों और विद्यालयों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें निबंध प्रतियोगिता, साइबर सुरक्षा, यातायात जागरूकता तथा नशा मुक्ति पर व्याख्यान शामिल थे। विद्यार्थियों को भी एकता दिवस शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में एकता की भावना को सशक्त बनाना और अपराध व नशा मुक्त समाज की दिशा में सामूहिक संकल्प लेना रहा।