राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी में कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी बाजार अतरिया। समीपस्थ राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी में जिला कलेक्टर ने विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वय के साथ सरपंच से संपर्क में रहकर कार्य करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि ग्राम सोनपुरी में चल रहे सभी कार्य एवं योजनाएं अगले दो माह के भीतर पूर्ण कर लिए जाएंगे। इस घोषणा से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों ने अपने कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गांव टीबी मुक्त घोषित हो चुका है। आंगनबाड़ी से जुड़े चार कुपोषित बच्चों में से दो अब सामान्य श्रेणी में आ गए हैं। अमृत सरोवर परिसर में 25 पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रशासन और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से अतिक्रमण हटाकर 100 पौधे चंदे से लगाए गए, जिससे अब तक गांव में कुल 650 पौधारोपण हो चुका है। कलेक्टर ने सरपंच सीमा वर्मा से ग्राम विकास को लेकर सुझाव भी मांगे। इस पर सरपंच ने बताया कि ग्रामवासी टीबी मुक्त, नशा मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर सोनपुरी बनाकर इसे आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए संकल्पित हैं हालांकि बैठक में ग्राम की एक बड़ी समस्या भी सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विद्युत पोल अव्यवस्थित रूप से मकड़ी के जाले की तरह फैले हुए हैं जो आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। राज्यपाल द्वारा गोद लिए जाने के बाद भी इस विषय पर बिजली विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस समस्या का शीघ्र निराकरण कराने का निवेदन किया।

Exit mobile version