राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हुई विचार गोष्ठी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ब्लॉक व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर स्थानीय विश्राम गृह में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम राजीव गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात उनके प्रधानमंत्री रहते हुये देश के लिये दिये योगदान पर चर्चा की गई. शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ ने कहा कि आज देश में जो डिजिटल इंडिया के अंतर्गत मोबाइल, कम्प्यूटर, एटीएम जैसी सुविधा है जिसके बिना नागरिकों का दिनचर्या असंभव है ऐसी चीजों की सोच सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पास ही थी. ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की सोच दूरदृष्टि वाली थी, इसी वजह से आज कम्प्यूटर, मोबाइल जैसी चीजों से हम कोई भी काम त्वरित रूप से कर पा रहे हैं. इसके चलते दिनचर्या का काम आसान हो चुका है. जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिये पंचायती राज अधिनियम लागू किया है.

पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत आज लोकतंत्र की आजादी है व गांव मोहल्ले में सडक़ का विकास संभव हो पाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज किसान, भूमिहीन श्रमिक, राजीव युवा मितान क्लब के युवा, गौ पालक, गौठान समिति में कार्य करने वाली महिला समूह की महिलाओं के खाते में सीधे पैसा डालने का काम कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों को साकार करने का कार्य किया है. कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया, पार्षद दीपक देवांगन, एल्डरमेन डॉ.किरण झा, रतन सिंगी पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती मीरा चोपड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाब चोपड़ा, गैंदलाल कुर्रे, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, युकां उपाध्यक्ष नदीम मेमन, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित जैन, मनोहर सेन, सूरज महिपाल, उमेश रजक, रोहित यादव, मंडी उपाध्यक्ष महेश साहू, धनेश्वर मारकंडे, रामकुमार जांगडे, प्रांशु सोनी, समीर कुरैशी, सूरज देवांगन, संदीप सिरमौर, राजेश्वरी अग्रवाल, किशोर देवांगन, आकाश सारथी सहित कांग्रेसी मौजूद रहे.

Exit mobile version