राजनांदगांव रोड़ में अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. क्षेत्र में एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह दुर्घटना शनिवार की दोपहर स्टेट हाईवे में ग्राम ढाबा के पास उस वक्त हुई जब दोनों युवक सामान्य रफ्तार से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित गति से आ रहे वाहन ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आयी है जिन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर की कार्रवाई घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version