31 दिसंबर की घटना, गैंदाटोला पुलिस मामले से अंजान
सत्यमेव न्यूज़/राजनांदगांव. जिले के गैंदाटोला थाना अंतर्गत आने वाले लाटमेटा के पास स्थित एक राईस मिल में बीते 31 दिसंबर को 10:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. काम के दौरान मजदूरों पर धान की बोरी गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए और एक की इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई. मामले में गैंदाटोला पुलिस पूरी तरह से अंजान नजर आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राजनांदगांव जिला अंतर्गत आने वाले थाना गैंदाटोला स्थित तिरूपति एग्रो राईस मिल में 31 दिसंबर को 10:30 बजे की बताई जा रही है. तीन मजदूर काम करते समय घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि उक्त राईस मिल का काम-काज धर्मेन्द्र मौर्य द्वारा देखा जा रहा है.
घटना के बाद आनन-फानन में घायल मजदूरों को राजनांदगांव लाया गया जिसमें से एक मजदूर को रायपुर रिफर किया गया जिसका नाम मयाराम निषाद ग्राम दैहान थाना गैंदाटोला बताया जा रहा है जिसकी मौत 5 जनवरी को हुई है वहीं तीन अन्य घायल मजदूरों को राजनांदगांव के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई है. घायल मजदूरों का नाम नरेंद्र, ठाकुर बांधा, मिथलेश व महेंद्र चंंद्रवंशी बताया जा रहा है. इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें राजनांदगांव के एक प्राईवेट अस्पताल का नाम भी सामने आ रहा है. उक्त अस्पताल द्वारा पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है. गैंदाटोला थाना अंतर्गत हुए इस हादसे में दो ग्रामीण घायल हुए और एक मजदूर की मौत हो गई. इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी सईद अख्तर ने बताया कि घटना 31दिसंबर की है. मजदूर की मौत रायपुर में हुई थी. पंचनाम रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्राईवेट अस्पताल भी संदेह के दायरे में
मिली जानकारी के अनुसार वीआईपी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मजदूरों का इलाज कराया जा रहा था जिसकी प्रारंभिक सूचना भी अस्पताल प्रबंधक द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
शहर के बड़े मेडिकल स्टोर्स भी बचाव में आया सामने
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना अंतर्गत आने वाले लाटमेटा में स्थित तिरूपति एग्रो राईस मिल मे हुई घटना को राजनांदगांव के एक बड़े मेडिकल स्टोर्स के संचालक द्वारा भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे लेकर भी संदेह जताया जा रहा है. उक्त मेडिकल स्टोर्स के संचालक की एक और राईस मिल डोंगरगांव रोड में है.
राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष को जानकारी नहीं
इस संबंध में जब राईस मिल ऐसासिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल से उनके मोबाईल नंबर पर जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है, मुझे बताया भी नहीं गया है.