रश्मि देवी महाविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने कुलीकसा में लगाया सात दिवसीय जागरूकता शिविर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय का सात दिवसीय रासेयो शिविर कुलीकसा में 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक आयोजित किया गया है। उक्त शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ.जितेन्द्र साखरे की अध्यक्षता में किया गया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वनाथ वर्मा, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जेके वैष्णव, कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल सहित पंचगण व शिक्षकगण उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों का रासेयो बैच लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ.जितेन्द्र साखरे ने स्वामी विवेकानन्द के चरित्र को अपनाने एवं युवाओं को शिविर अवधि में लक्ष्य अनुरूप अनुशासित रुप से कार्य करने प्रेरित किया।

पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जेके वैष्णव ने रासेयो शिविर 2024 के थीम ’युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल भारत के लिए युवा’ को रेखांकित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के डिजिटल युग में उसके उपयोग को बताते हुए जन जागरुकता अभियान चलाने कहा। शिक्षक बीके मेश्राम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य अनुसार क्रियान्वयन पर ग्रामीणों से सहयोग की बात कही। कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल ने सात दिवसीय रासेयो शिविर आयोजन की संपूर्ण जानकारी देते हुए शिविर लगाने में सरपंच सहित ग्राम पंचायत कुलीकसा निवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक धरमपाल वर्मा, एआर जोशी, सरस्वती वर्मा, विकास चोपड़ा, रामकुमार वर्मा, पंच सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरवर साहू एवं आभार प्रदर्शन टिकेन्द्र वर्मा ने किया।

Exit mobile version