मौत’ का सौदागरः 12वीं पास युवक ने Nurse और Ward Boy मां-बाप से सीखी डॉक्टरी, फिर Hoax के ट्रायल ने ले ली Young Women की जान…

सत्यमेव न्यूज़/डेस्क. मंदिर हसौद में गर्भपात के दौरान अविवाहिता के मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर तपन दास कक्षा 12 वीं तक पढ़ा है. वह नर्श और वार्ड बॉय का काम करने वाले अपने मां-बाप से सीखकर डॉक्टरी करने लगा था.बता दें कि, झोलाछाप डॉक्टर तपन दास अपने ही घर पर 3 दिनों से रखकर 18 साल की युवती गर्भपात कर रहा था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

आरोपी को पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर तपन दास को गिरफ़्तार कर लिया है. वहीं मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि, मामले की लगातार जांच जारी है. आरोपी डॉक्टर तपन दास सिर्फ 12 वीं कक्षा तक पढ़ा है. लेकिन फिर भी लोगों को अपने घर पर बुलाकर डिलीवरी और अलग-अलग इलाज करता रहता था. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मृतका के परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है. शव का शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी.

Exit mobile version