मोर सुविधा मोर अधिकार योजना के तहत जनपद से जारी हुआ वाट्सअप नंबर

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। पेंशन और राशन कार्ड सहित आवास और मनरेगा हितग्राहियो के लिए जनपद पंचायत ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। फतेह मैदान मे आयोजित राज्योत्सव स्टाल से जनपद अध्यक्ष डॉ.राजेश्री त्रिपाठी, उपाध्यक्ष लखनलाल साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.शैलेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ जनपद सदस्य खेमराज जैन, कोमल वर्मा व श्रीमती सरस्वती सन्नी यदु ने पोस्टर जारी कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की। जनपद अध्यक्ष डॉ.राजेश्री त्रिपाठी ने टोल फ्री नंबर जारी करने की वजह को लेकर बताया कि मोर सुविधा मोर अधिकार तहत पेंशन और राशन कार्उ के लिए हितग्राही 6267927382 और पीएम आवास सहित मनरेगा को लेकर 6267906818 जिसमे वाट्सअप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है उक्त दोनो नंबरो पर संबंधित हितग्राही दस्तावेज जैसे आधार कार्उ, बैंक एकाउंट, पीएमएवाई आईडी, जॉब कार्ड अपलोड कर उक्त योजनाओ के क्रियांवयन मे आ रही दिक्कतो की जानकारी देते है तो सात दिवस मे भीतर उनकी समस्या, शिकायत का निवारण किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और मोर सुविधा मोर अधिकार को लेकर जनपद पंचायत द्वारा उक्त पहल की गई है। उन्होने पात्र हितग्राहियो से योजना के क्रियांवयन मे आ रही दिक्कतो को लेकर उक्त नंबरो पर अपनी समस्या लिखकर भेजने की अपील की है।

Exit mobile version